रायबरेली-खलिहान के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर , ध्वस्त किया गया निर्माण

रायबरेली-खलिहान के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर , ध्वस्त किया गया निर्माण

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - बेखौफ होकर सुरक्षित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरुद्ध राजस्व विभाग ने सख्त रुख अपनाया हैं। खलिहान की जमीन पर कब्जे की नीयत से किये जा रहे अवैध निर्माण को तहसील प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है, प्रशासन की इस कार्यवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप का माहौल देखने को मिला है।
मामला तहसील क्षेत्र के नेवादा गाँव का है।गाँव स्थित गाटा संख्या 46 राजस्व अभिलेखों में खलिहान दर्ज है, जिस पर गाँव के ही राजकुमार द्वारा कब्जे की नीयत से अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा था।सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकिता यादव द्वारा निर्माण कार्य रोकने की बात पर भी निर्माण कार्य नहीं रुका।जिसके बाद तहसीलदार दीपिका सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी व अजय चौधरी की अगुवाई में पांच लेखपालों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त करवा दिया।
तहसीलदार दीपिका सिंह ने बताया कि खलिहान की भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाई की गई है।