रायबरेली-बूढ़ेनाथ बाबा परमधाम पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रायबरेली-बूढ़ेनाथ बाबा परमधाम पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के मिर्जापुर ऐहारी स्थित बूढ़ेनाथ बाबा परमधाम पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के "एक पेड़ मां के नाम" का आयोजन वन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशीष  तिवारी ने  कहाकि पर्यावरण के संतुलन के लिए  जहां हम सबको जहां वृक्ष लगाना आवश्यक है। वहीं उस वृक्ष की देखरेख करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा की वृक्ष हमारी मां से कम नहीं है। क्योंकि मां हमें जन्म देती है। वही वृक्ष हमें प्राणवायु देकर जीवन प्रदान करते हैं।हमारे जीवन में वृक्ष की उपयोगिता कहीं भी मां से कम नहीं है। इसलिए हमें मां की तरह ही वृक्षों की भी रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी वन दरोगा दिनेश चंद्र गुप्ता, पत्रकार व समाजसेवी बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी, प्राइमरी के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिह, शिक्षिका मृदुला तिवारी ग्राम प्रधान बब्बन पटेल, पुत्तन बाबा समेत तमाम लोगों का बच्चे उपस्थित रहे।