रायबरेली-ऊंचाहार बनाई जा रही प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाएं

रायबरेली-ऊंचाहार बनाई जा रही प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाएं
रायबरेली-ऊंचाहार बनाई जा रही प्रतिष्ठित कंपनियों की दवाएं

-:विज्ञापन:-




  रिपोर्ट-सागर तिवारी


- बकायदा रैपर में लिख रहे अपना पता , झाड़ियों के बीच खुली है फैक्ट्री


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचल में बड़े बड़े खेल हो रहे हैं । अब एक बड़ा सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है । बड़ी बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा निर्मित अंग्रेजी दवा बनाने की फैक्ट्री भी ऊंचाहार में संचालित हो रही है । इन दवाओं के रैपर में बकायदा ऊंचाहार का पता भी लिखा जा रहा है ।
    यह सारा खेल ऊंचाहार से सलोन मार्ग पर सुनसान स्थान पर झाड़ियों में छिपे एक कमरे में चल रहा है । इस कमरे में केवल दवाएं रखी है । मिली जानकारी के अनुसार कहीं अन्य स्थान पर दवाएं बनाकर पैक किया जाता है । काफी समय से यहां ऐसी दवाएं बनाई जा रही जैव, जो काफी प्रचलन में हैं, जिन्हे चिकित्सक अक्सर विभिन्न बीमारियों में लिखते हैं। यहां निर्मित दवाओं की कीमत वैसे तो असली दवाओं के बराबर हैं, किंतु मेडिकल स्टोर पर इसे असल कीमत से 75 फीसदी कम दर पर उपलब्ध कराई जाती है । जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां निर्मित दवाएं कितनी कारगर होंगी । यही नहीं खुलेआम सरकार और चिकित्सा विभाग की आंख में धूल झोंककर किया जा रहा यह खेल न सिर्फ लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है , अपितु सरकार को राजस्व का चूना भी लगाया जा रहा है।

ऐसे होता है खेल


पैंटोप्राज़ोल  पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है। इसका उपयोग सीने में जलन, एसिड रिफ्लक्स और गैस्ट्रो-ओसोफेगल रिफ्लक्स रोग  के लिए किया जाता है । यह दवा प्रायः चिकित्सक लिखते है। इसका निर्माण हरियाणा में स्थापित  क्रिशलर फार्मास्युटिकल एक आधुनिक कंपनी करती है । यह मान्यता प्राप्त पैंटोप्राज़ोल सोडियम टैबलेट निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। अब पैंटोप्राज़ोल का निर्माण ऊंचाहार में यह कंपनी भी कर रही है । जो झाड़ियों के बीच छिपी एक दुकान से आसपास के जिलों के मेडिकल स्टोर पर आपूर्ति करती है। इस बारे में ऊंचाहार सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल तक को कोई जानकारी नहीं है । उनका कहना है कि इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर ही कुछ बता सकते हैं ।