Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश।

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुशील तिवारी

रायबरेली-डीह थाना क्षेत्र कस्बे स्थित जल निगम पानी की टंकी के समीप एक युवती ने घर के कमरे में लगे पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव  कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा l   मृतक उसकी माँ गेंदऊ जंगल विभाग की नरसरी में काम करने चली गयी बडा भाई निखिल मजदूरी करने गया था और छोटा भाई सचिन व छोटी बहन बकरी चराने गयी थी  पिता कल्लू की बहुत पहले मृत्यु हो चुकी हैं घर पर  बेटी कोमल 20 वर्ष अकेली थी जब काम करके उसकी माँ घर आयी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था काफी पुकारने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो युवती का शव दुपट्टे के सहारे पंखे के हुक से लटकता पाया गया जिसे कब्जे में लेकर माँ गेंदउ की तहरीर पर पीएम के लिए भेजा थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की मृतक की माँ की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा गया हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।