रायबरेली-आखिर कौन है सपा प्रत्याशी जिनका वायरल हो रहा है पत्र,पढिये पूरी खबर

रायबरेली-आखिर कौन है सपा प्रत्याशी जिनका वायरल हो रहा है पत्र,पढिये पूरी खबर
रायबरेली-आखिर कौन है सपा प्रत्याशी जिनका वायरल हो रहा है पत्र,पढिये पूरी खबर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-कुर्सी की चाहत कुछ भी करवा सकती हैं और डलमऊ नगर पंचायत के चुनाव में यही हुआ आपको बता दें कि नगर निकाय का चुनाव चल रहा है प्रत्याशी भी प्रचार-प्रसार जमकर कर रहे हैं लेकिन उसी बीच एक पत्र वायरल हो जाता है और प्रत्याशी सुर्खियां बटोरने लगता है जी हां हम किसकी बात कर रहे हैं हम इसको भी आपको बताएंगे हम बात कर रहे हैं डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए अकरम खान की सपा प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी के बीच एक पत्र वायरल हुआ है जिसमें कुर्सी लेकर तरह-तरह की बातें की गई और मजहब और कोमा को लेकर भी बात लिखी गई कुर्सी मिलने से पहले ही कुर्सी का किया समझौता,सपा प्रत्याशी अकरम का पत्र हुआ वायरल,सपा से डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है अकरम खान,वायरल पत्र में सपा प्रत्याशी अकरम खान मजहब और कौम को जोड़ने की कही गयी बात,चैयरमैन बनने के बाद पत्र में कही गई बात,बसपा प्रत्याशी जुबैर आलम और सपा प्रत्याशी अकरम खान ने कही मिलकर काम करने की कही बात डलमऊ नगर पंचायत पद के प्रत्याशी है अकरम खान का वायरल हुआ पत्र हालांकि जब R.Express News टीम बसपा प्रत्याशी जुबेर आलम से बात करने पहुंची तो जुबेर आलम ने इस पत्र को सत्य बताया