रायबरेली-एनएचएआई के निर्माण कार्य में बाधा बनी सरकारी ट्यूबवेल को तोड़कर,सामग्री किय दफन आखिर क्यों,,,,,

रायबरेली-एनएचएआई के निर्माण कार्य में बाधा बनी सरकारी ट्यूबवेल को तोड़कर,सामग्री किय दफन आखिर क्यों,,,,,
रायबरेली-एनएचएआई के निर्माण कार्य में बाधा बनी सरकारी ट्यूबवेल को तोड़कर,सामग्री किय दफन आखिर क्यों,,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-एनएचएआई के निर्माण कार्य में बाधा बनी सरकारी ट्यूबवेल को तोड़कर मलबा और लोहे के मोटे पाईप समेत सामग्री दफन कर देने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान ने थाना दिवस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। 
            नगर की सीमा से लगकर स्थित गांव पूरे नौबत लाल मजरे ऊंचाहार देहात में पिपराहा रोड के निकट सरकारी ट्यूबवेल है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बाईपास निर्माण की जद में आ रही है। ग्राम प्रधान की माने तो एनएचएआई के कर्मचारियों ने बिना से किसी प्रकार की सूचना दिए मनमानी तौर पर सरकारी ट्यूबवेल को तोड़ डाला उसका मलबा और लोहे के मोटे मोटे पाईप समेत अन्य सामग्री मिट्टी दफन कर दिया जो  सरकारी संपत्ति की क्षति को दर्शाता है। ग्राम प्रधान ने शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस में इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।