रायबरेली-भाजपा नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साहवर्धन

रायबरेली-भाजपा नेता अनुष्ठान सिंह जहाजी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साहवर्धन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली— डलमऊ ब्लॉक की ग्राम सभा भीरा गोविंदपुर में आयोजित बाबा भीमराव अंबेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन बबलू सिंह, उमाशंकर लोधी, श्रीपाल गौतम एवं सुरेश गौतम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।समापन अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अनुष्ठान सिंह जहाजी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अनुष्ठान सिंह जहाजी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज को समानता और शिक्षा का मार्ग दिखाया, उनके नाम पर आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। पूरे आयोजन के दौरान ग्रामीणों व खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा समापन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य लोग, समाजसेवी, युवा खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।