रायबरेली में पांच साल से अधिक समय से लंबित मामलों की जल्द होगी सुनवाई, लोगों को मिलेगी राहत

रायबरेली में पांच साल से अधिक समय से लंबित मामलों की जल्द होगी सुनवाई, लोगों को मिलेगी राहत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-सरकार की मंशा है कि न्यायालयों में लंबे समय से चल रहे वाद शीघ्र निस्तारित हों, लेकिन आए दिन किन्हीं न किन्हीं कारणों से सुनवाई न होने के चलते मामले वर्षों तक न्यायालय में लंबित हैं और वादकारी न्याय पाने के लिए भटकते रहते हैं।

इसको लेकर कमिश्नर ने लंबित मामलों की शीघ्र सुनवाई के निर्देश दिए हैं।

जमीनों की खारिज दाखिल, वरासत, वसीयत व बेदखली जैसे कई वाद तहसीलदार न्यायालय में लंबे समय लंबित चल रहे हैं। भूमि बंटवारे के कई वाद ऐसे हैं जो उपजिलाधिकारी न्यायालय में पांच साल से अधिक समय से चल रहे हैं। इनका प्रमुख कारण न्यायालयों का आए दिन न चलना है।

वादकारी जब भी अपने सुनवाई के लिए तहसील पहुंचते हैं तो पता चलता है कि सुनवाई नहीं होगी। इस पर वह अगली तिथि लेकर लौट जाते हैं।

तहसीलदार शिवम राठौर का कहना है कि कमिश्नर की ओर से पांच साल से अधिक समय से लंबित चल रहे वादों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिवक्ताओं से सामंजस्य बनाकर मामलों की सुनवाई करते हुए इन्हें निस्तारित कराया जाएगा।