रायबरेली-उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ सम्मानित

रायबरेली-उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ सम्मानित

-:विज्ञापन:-


डलमऊ-रायबरेली-लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए पास पड़ोस के लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर न्यू आदर्श इंटर कॉलेज मुराई बाग में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीएलओ को सम्मानित भी किया गया उप जिलाधिकारी डलमऊ एवं नायब तहसीलदार डलमऊ वीरेंद्र सिंह ने बीएलओ मधु मिश्रा शशि मिश्रा संतोष कुमारी रेखा अर्चना वीरेंद्र विक्रम देवेंद्र राजेश शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकृत अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा जो भी नागरिक 1 जनवरी 26 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं मतदाता सूची में नाम दर्ज करा करा ले एवं आसपास के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं व विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।