रायबरेली में ब्लैक आउट के दौरान दस मिनट बंद रही बिजली, बजते रहे सायरन
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर राजकीय कालोनी गोरा बाजार में ब्लैक आउट माकडिल का आयोजन किया गया। इस दौरान दस मिनट लाइट बंद रही।
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि युद्ध की स्थिति में हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क व जनता को सुरक्षित रखने के लिए बिजली बंद कर माकडिल किया गया। इसी क्रम में राजकीय कालोनी के आस-पास क्षेत्र में ब्लैक आउट एक्सरसाइज हुई, जिसमें बचाव संबंधी आपातकालीन विधियों का प्रदर्शन किया गया।
हवाई हमले का रेड सिग्नल दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में बजाया गया और खतरा टलने की सूचना दो मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी गई। इसके बाद बचाव व राहत की कर्रवाई शुरू की गई। उन्होंने बताया कि यह माकडिल जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित की गई।
इससे कि भविष्य में हवाई हमले (युद्ध) जैसी विषम परिस्थितियों में होने वाले ब्लैक आउट के प्रति लोग जागरूक रहें। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा, उप जिलाधिकारी सचिन यादव, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह उपस्थित रहे।

rexpress 