Raibareli-रेप पीड़िता का आरोप दबंग सुलह होने का बना रहे दबाव

Raibareli-रेप पीड़िता का आरोप दबंग सुलह होने का बना रहे दबाव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली --- कोर्ट में सुलह होने के लिए रेप पीड़िता पर दबंगों द्वारा बनाया जा रहा दबाव

घर के अन्दर घुस कर सुलह न होने पर  पीड़ित परिवार को जान से मारने की दी गई धमकी

रेप पीड़िता पर सुलह होने के लिए दबंग बना रहे दबाव

रेप पीड़ित युवती के घर के अंदर घुस कर दबंगों ने जमकर काटा हंगामा


पीड़ित युवती ने थाने में मामले की दर्ज कराई शिकायत  

लगभग एक वर्ष पूर्व गांव के ही विशेष वर्ग के युवक द्वारा हिन्दू युवती से किया गया था रेप 

मामला दर्ज होने के बाद जेल से छूट कर आए दबंगों के आतंक से परेशान रेप पीड़िता का परिवार


सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई गांव के रहने वाले हैं तीनों दबंग