रायबरेली:बरगदही में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर संपन्न, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ

रायबरेली:बरगदही में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर संपन्न, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली: क्षेत्र के ग्राम पंचायत की बरगदही गांव स्थित पंचायत भवन में शनिवार को अटल आई हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुँचकर अपनी आँखों की जाँच करवाई और नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान धनराज यादव द्वारा किया गया। शिविर में अटल आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. अनिरुद्ध शर्मा ने अपनी टीम के साथ आधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों की आँखों का परीक्षण किया। सुबह से ही पंचायत भवन में ग्रामीणों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।
डॉ. अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि शिविर में आए मरीजों की आँखों में मोतियाबिंद, नाखूना (झिल्ली) और दृष्टि दोष जैसी समस्याओं की जाँच की गई। उन्होंने जानकारी दी कि मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का फेको विधि द्वारा बिना चीरे-टाँके वाला दर्द रहित ऑपरेशन किया जाएगा और उन्हें विदेशी फोल्डेबल लेंस की सुविधा दी जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजक प्रधान धनराज यादव ने बताया कि समाज सेवा के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड, लाल कार्ड (अंत्योदय) धारकों और 70 वर्ष से अधिक आयु के आधार कार्ड धारकों के लिए ऑपरेशन की सुविधा पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है। साथ ही, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के लिए अस्पताल आने-जाने की व्यवस्था भी मुफ्त रहेगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान धनराज यादव के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस स्वास्थ्य पहल की सराहना की।