PM मोदी को सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान, राष्ट्रपति मैक्रॉन ने किया सम्मानित, ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय पीएम बनें

पेरिस. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित किया है। यह सैन्य-नागरिक आदेशों में सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं। इससे पहले नेल्सन मंडेला, किंग चार्ल्स, एंजेला मर्केल को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं इससे पहले पीएम मोदी के सम्मान में एलिसी पैलेस में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की मेजबानी की।



