रायबरेली-सफाईकर्मी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ गालीगलौज व धमकाने का आरोप

रायबरेली-सफाईकर्मी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ गालीगलौज व धमकाने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-ब्लाक मुख्यालय पर तैनात सफाईकर्मी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ गालीगलौज व धमकाने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के इमिलिहा का पुरवा गांव निवासी शिरोमणि देवी आंगनबाड़ी केंद्र नई बस्ती में कार्यकत्री के पद पर कार्यरत है, उनका कहना है कि दो दिन पूर्व ब्लाक में तैनात सफाईकर्मी द्वारा उनसे आंगनबाड़ी केंद्र की सफाई करने को कहा जबकि सफाईकर्मी का कार्य है केंद्र की सफाई करना, जब हमने सफ़ाई करने से मना किया तो आरोप है कि उसने गालीगलौज करते हुए धमकी दी, बुधवार को पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।