रायबरेली-सनातन धर्म यात्रा के दौरान दिए गए भाषण का मामला,दर्ज हुआ मुकदमा

रायबरेली-सनातन धर्म यात्रा के दौरान दिए गए भाषण का मामला,दर्ज हुआ मुकदमा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: सनातन धर्म यात्रा के दौरान दिए गए भाषण का मामला, हिन्दू वादी संगठनों के नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा रायबरेली जनपद में बीते दिनों आयोजित सनातन धर्म यात्रा के दौरान दिए गए कथित भड़काऊ भाषण को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में शिवगढ़ थाना पुलिस ने हिन्दू वादी संगठनों से जुड़े नेताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिससे जिले की राजनीति और सामाजिक माहौल में हलचल मच गई है।
पुलिस के अनुसार, सत्यम त्रिवेदी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कुल 6 नामजद और 7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में दक्ष चौधरी, रिद्धिमा शर्मा, खुशबू पांडेय, अभिषेक ठाकुर, अक्कू पंडित और डॉ. प्रकाश सिंह के नाम शामिल हैं।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सनातन धर्म यात्रा के दौरान मंच से दिए गए भाषणों में भड़काऊ और उकसाने वाले बयान दिए गए, जिससे समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी। आरोप है कि भाषणों के माध्यम से एक विशेष वर्ग को उत्तेजित करने का प्रयास किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिवगढ़ थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यात्रा के दौरान दिए गए भाषणों के वीडियो फुटेज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप्स, और मौके पर मौजूद लोगों के बयान जुटाने में लगी हुई है।
थाना प्रभारी का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपी जांच के दायरे में हैं।
बताया जा रहा है कि सनातन धर्म यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जहां धार्मिक नारों और भाषणों का दौर चला था। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले में चर्चा तेज हो गई है और प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।