Raibareli-जिलाधिकारी ने पीड़ित महिला की शिकायत पर प्रोबेशन अधिकारी को कार्यवाही करने के दिए निर्देश

Raibareli-जिलाधिकारी ने पीड़ित महिला की शिकायत पर  प्रोबेशन अधिकारी को कार्यवाही करने के दिए निर्देश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जनता दर्शन के दौरान एक पीड़ित महिला बुधवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के समक्ष अपनी समस्या लेकर उपस्थित हुई। पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि ससुराल जन ने उसके दूध पीते बच्चे को छीन कर और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के निर्देश पर वन स्टॉप सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति एवं केस वर्कर अर्चना सिन्हा महिला के पास पहुची और कार्यवाही करते हुए एसएचओ महिला थाने की मदद से 2 महिला गार्ड को लेकर महिला के ससुराल पहुची और उसका दूध पीता बच्चा उसे दिलाया एवं महिला को सकुशल उसके मायके उसकी माँ के पास पहुँचाया। इस पूरी प्रक्रिया में महिला गार्ड अलका द्विवेदी एवं स्वीटी ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।