रायबरेली-मकान पर गिरी आकाशीय बिजली , टूटकर बिखर गई ईंटें

रायबरेली-मकान पर गिरी आकाशीय बिजली , टूटकर बिखर गई ईंटें
रायबरेली-मकान पर गिरी आकाशीय बिजली , टूटकर बिखर गई ईंटें

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बरसात के दौरान आकाशीय बिजली एक भवन पर गिरी है । इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है । किंतु छत के बीम की ईंटें टूटकर बिखर गई है ।
    यह घटना क्षेत्र के गांव मदारीपुर निवासी पूर्व प्रधान उग्रभान सिंह के यहां हुई है । उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात बरसात के दौरान उनके नए भवन की छत पर तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी है । जिससे पूरा मकान दहल गया । घर के लोग दहशत में आ गए । बरसात थमने के बाद जब छत पर जाकर देखा गया तो बीम में लगी ईंटें टूटकर बिखरी हुई थी । इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है ।