पूरे मंत्रिमंडल के साथ Cm Yogi देखेंगे ‘द केरल स्टोरी फिल्म’, यूपी सरकार ने फिल्म को लेकर लिया बड़ा निर्णय !
![पूरे मंत्रिमंडल के साथ Cm Yogi देखेंगे ‘द केरल स्टोरी फिल्म’, यूपी सरकार ने फिल्म को लेकर लिया बड़ा निर्णय !](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_645af4af9e91d्माैौै.png.jpg)
लखनऊ;केरल में बड़े पैमाने पर हिंदू महिलाओं के धर्मांतरण और उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त किए जाने पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’की चर्चाओं के बीच अब उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा. यही नहीं, सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म का अवलोकन भी करेंगे. सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया है.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)