Lucknow: सरकार के 100 दिन पूरे होने पर Deputy CM Brajesh Pathak ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाई उपलब्धियां

Lucknow: सरकार के 100 दिन पूरे होने पर Deputy CM Brajesh Pathak ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाई उपलब्धियां
Lucknow: सरकार के 100 दिन पूरे होने पर Deputy CM Brajesh Pathak ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाई उपलब्धियां

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता कर सरकार की बड़ी उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज बन रहे है। और यह मेडिकल कॉलेज ‘पीपीपी मॉडल पर बनाए जा रहे’। इसी दौरान उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि MBBS  में 1350 सीटों का इजाफा किया गया है।

‘900 सीटें राजकीय क्षेत्र में,450 सीटें निजी क्षेत्र में बढ़ीं’ है।’पीजी पाठ्यक्रम की सीटों में 725 सीटों की वृद्धि की’ गई है जबकि नर्सिंग में 2400 सीट तो पैरामेडिकल में 600 सीटों की वृद्धि की गई है। उन्होंने आगे बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्रवाई जारी है जिससे  भंडारण क्षमता में 820 किलोलीटर की वृद्धि होगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी में एनसीडीसी का शाखा स्थापित होगी जिसके के लिए लखनऊ में 2.5 एकड़ भूमि हस्तांतरित हो गई है। और प्रदेश में कैशलेस चिकित्सा योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा।’साथ ही 108 एंबुलेंस सेवा में 812 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी।’ उन्होंने आगे बताया कि राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए हेल्थ कार्ड बनेगा’।