Raibareli-गांव के ही युवक पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप*

Raibareli-गांव के ही युवक पर युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर रेप का आरोप*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*5 वर्षों से गांव के युवक पर रेप का आरोप*

*पीडिता ने दोबारा एसपी की चौखट पर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार*



रायबरेली-सरेनी थाना इलाके में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है!लगभग पांच साल से गांव का ही एक युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और शादी का झांसा देता रहा!वहीं सोमवार को दोबारा एसपी की चौखट पर पहुंचकर पीड़ित युवती ने न्याय की गुहार लगाई है!सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है!एसपी की चौखट पहुंची पीड़ित युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 5 वर्षों से गांव का ही एक युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है और जब उसकी शादी की कहीं बात चलती है तो वह युवक वहां पहुंचकर मना कर देता है और कहता है कि मैं तुमसे शादी नहीं करुंगा और इसी तरह तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहूंगा!अब देखना अहम होगा कि स्थानीय थाने में न्याय न मिलने पर दोबारा एसपी की चौखट पर पहुंची पीड़ित युवती को न्याय मिलता है या पूर्व की भांति मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा!

*पीड़िता ने सरेनी पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का लगाया आरोप*

सरेनी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित युवती ने सोमवार को एसपी की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और सरेनी पुलिस पर आरोप लगाए हैं!पीड़ित युवती ने सरेनी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 2 माह पूर्व उक्त मामले की तहरीर सरेनी पुलिस को भी दी थी बावजूद तहरीर देने के 2 माह बाद भी सरेनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है,जिस वजह से मुझे एसपी की चौखट पर गुहार लगानी पड़ रही है!

*सीओ आफिस से भी हड़क कर भगाया गया : पीडिता*

पीड़ित युवती ने सीओ लालगंज पर भी गंभीर आरोप मढ़ा है! पीड़िता ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं एक बार सीओ आफिस भी न्याय की उम्मीद लिए जा चुकी हूं पर वहां मुझे न्याय की बजाय दुत्कार मिली!सीओ ऑफिस में मुझे न्याय दिलाने की बजाय वहां से हड़क कर भगा दिया गया!