Raibareli-गदागंज थानेदार शरद कुमार की सरपरस्ती में चल रहा अवैध खनन का कारोबार

Raibareli-गदागंज थानेदार शरद कुमार की सरपरस्ती में चल रहा अवैध खनन का कारोबार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

सरकारी तंत्र फेल, नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार

रायबरेली-पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भले ही अवैध खनन माफियाओं पर लगाने की बात कर रहे हो लेकिन गदागंज थाना क्षेत्र में इन दिनों तेजी से खनन माफिया खनन करने से बाज़ नही आ रहे है गदागंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस सब कुछ जान बूझकर हाथ पर हाथ रखे बैठी है। आपको बता दे कि गदागंज थाना क्षेत्र के बाबा का पूरवा में धड़ल्ले से किया जा रहा है खनन का कारोबार लेकिन थानेदार के कानों में जू तक नही रेग रही और कुंभकर्णिय नींद टूटने का नाम नही ले रही है थाना क्षेत्र में चरम पर चल रहा है अवैध खनन का कारोबार,लेकिन थानेदार खनन माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित रहे है और क्षेत्र में मनबढ़ होते जा रहे है खनन माफिया, राजस्व का चूना लगा रहे है खनन माफिया,पुलिस अधीक्षक की छवि को बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे रहे है गदागंज थानेदार,लाख दावो के बाद भी नही थम रहा है खनन का कारोबार,कुछ दिन पहले भी गदागंज थानेदार पर एक युवक ने आरोप भी लगाया था लेकिन उच्चाधिकारियों की मेहरबानी से गंदागंज थानेदार की जांच सीओ को सौप दी गयी लेकिन जांच कब तक होगी ये नही पता, या फिर कागजो में दफन हो जाएगी थानेदार की जांच,या फिर होगी कोई कार्यवाही ये आने वाला समय ही बतायेगा