Raibareli-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की गुंडई आई सामने

Raibareli-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की गुंडई आई सामने
Raibareli-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की गुंडई आई सामने

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-राजकीय  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल की गुंडई आई सामने


कर्मचारी व उनके परिजनों से के अभद्रता व मारपीट

कवरेज करने गए मीडिया कंर्मियो से भी प्रिंसिपल  अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने की बदसलूकी

पीड़ित ने डीएम की चौखट पर पहुँच कर लगाई न्याय की गुहार

मीडिया कर्मियों से अभद्रता का वीडियो कैमरे में कैद

डीएम ने जांच कर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

पीड़ित का आरोप प्रिसिपल द्वारा नही दी जा रही सर्विस बुक व अन्य सामग्री

पीड़िता के पिता का हाल ही में फोरमैन से प्रिंसिपल के पद पर हुआ है प्रमोशन

31 मार्च को पीड़िता के पिता का है रिटायरमेंट

शहर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार में स्थित है राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान