Raibareli-कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगरेप का केस

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-घर छोड़ने के नाम पर एक महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। हद तो तब हो गई, जब तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया। पीड़िता न्याय की खातिर थाने से लेकर पुलिस अफसरों की चौखट तक दौड़भाग करती रही, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला
ऐसे में पीड़िता को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों पर पुलिस ने महिला के साथ गैंगरेप करने का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला दो मर्ई को बैंक से पैसा निकालकर पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव तीन लोग बाइक से आए और गांव छोड़ने की बात कही। तीनों लोग महिला को बाइक पर बैठाकर कुछ दूरी पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी। पीड़िता ने घटना के दूसरे दिन थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। 26 जून को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को भी प्रकरण से अवगत कराया, लेकिन मामले में केस दर्ज नहीं हुआ। थानेदार अरुणेश गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रामचरण लोधी, लवकुश तथा अखिलेश लोधी के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। जांच बाद प्रकरण में कार्रवाई होगी।

