रायबरेली-सड़क के किनारे खड़ा मिला गोमांस से लदा डीसीएम

रायबरेली-सड़क के किनारे खड़ा मिला गोमांस से लदा डीसीएम

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे गोमांश और जिंदा गौवंश से लदा एक डीसीएम बरामद हुआ है। मंगलवार के सुबह ग्रामीणों ने उसे देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी ,मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया है।
         मामला मंगलवार सुबह का है। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव के पास एक डीसीएम खड़ा हुआ था। सुबह जब ग्रामीण डीसीएम की तरफ गए तो डीसीएम के नीचे खून फैला हुआ था । उसमें से बदबू आ रही थी । ग्रामीणों को संदेह होने पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब डीसीएम में देखा तो उसमें गोमांश लदा होने की आसंका जताया जा रहा है,उसमें कई जिंदा गौवंश भी लदे हुए है । गोमांस से भरा डीसीएम बरामद होने की सूचना फैलते ही आसपास के गांव में सनसनी फैल गई ।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया है । ऐसा समझा जाता है की गोमांस लेकर यह डीसीएम कहीं जा रहा था, तभी रास्ते में किसी को देखने और पकड़े जाने के भय से  लोग राजमार्ग के किनारे डीसीएम को छोड़कर भाग गए।कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि डीसीएम को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है ।मौके पर कोई भी व्यक्ति मिला नहीं है।