रायबरेली-खेत में पानी लगाने गई किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश,,,,?

रायबरेली-खेत में पानी लगाने गई किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश,,,,?

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

-एसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी

ऊंचाहार , रायबरेली, ट्यूबवेल से गेहूं के खेत में पानी लगाने गई किशोरी को गांव के युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की । पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर उसकी मां पहुंची तब उसकी आबरू बच पाई । मामले में एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है ।
     घटना बीते माह 24 जनवरी की है। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपनी मां के साथ ट्यूबवेल से गेहूं के खेत की सिंचाई करने गई थी । किशोरी ट्यूबवेल के पास अकेली थी , तभी वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उसे दबोच लिया । किशोरी ने उसका विरोध किया , किंतु युवक ने उसके कपड़े फाड़ डाले और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा । किशोरी के चीखने चिल्लाने पर थोड़ी दूर खेत में मौजूद उसकी मां एक अन्य महिला के साथ दौड़कर मौके पर पहुंची तो युवक धमकी देकर भाग गया । उसके बाद पीड़िता कोतवाली पहुंची , किंतु पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की । परेशान पीड़िता ने एसपी से मुलाकात करके पूरी घटना बताई । जिस पर एसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया । अब पुलिस ने युवक बउवा निवासी कंदरावा के विरुद्ध दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज किया है ।