Raibareli-आरक्षियों को दिया गया प्रशिक्षण

Raibareli-आरक्षियों को दिया गया प्रशिक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली - हरचंदपुर स्थित आईडीटीआर में आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण संभागीय निरीक्षक मुरादाबाद हरिओम ने आरक्षियों को प्रदान किया । वहीं प्रशिक्षण के दौरान आरक्षियों को ट्रैक पर टेक्नीशियन आदर्श तिवारी ने प्रशिक्षित किया । इसके साथ ही आरक्षियों को सिम्युलेटर पर प्रशिक्षक नीरज कुमार गुप्ता द्वारा गुर सिखाए गए । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संभागीय निरीक्षक संजीत सिंह रायबरेली , प्रधानाचार्या बबीता वैश्य, उप प्रधानाचार्या अनामिका शुक्ला और ड्राइवर ट्रेनर रामबाबू समेत तमाम प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।