Raibareli-थाने के सामने खड़े वाहन हादसे को दे रहे है दावत

Raibareli-थाने के सामने खड़े वाहन हादसे को दे रहे है दावत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


मिलएरिया थाने के सामने चालान किए गए वर्षों से खड़े ट्रक दे रहे हादसे को दावत जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

रायबरेली में अधिकारियों की लापरवाही उदासीनता के चलते आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं यहां फैजाबाद हाईवे पर बीते कई वर्षों से एआरटीओ विभाग द्वारा चालान किए गए ट्रक वर्षों से खड़े हुए हैं जो अब हादसे को दावत दे रहे हैं क्योंकि इस हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है जो दोनों तरफ से अब खुद दिया गया है आपको बता दें की रायबरेली जनपद के एआरटीओ प्रभारी अधिकारी आरके सरोज से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मेरे विभाग द्वारा ही चालान किए हुए ट्रक हैं जिनका चालान अभी तक जमा नहीं हुआ है जिसकी वजह से यह वहां पर खड़े हुए हैं इन्हें जल्द से जल्द वहां से हटाया जाएगा जिससे किसी तरह का कोई हादसा न हो दरअसल इस फैजाबाद हाईवे का चौड़ीकरण व निर्माण हो रहा है जिसको लेकर हाईवे के दोनों तरफ के पटवारियों को जेसीबी से खोद कर गहरा कर दिया है वही बीच में यह खड़े ट्रक अब लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं आए दिन लोग इन्हीं खड़े ट्रकों की वजह से चोटिल हो रहे हैं मिल एरिया थाने की पुलिस ने बताया कि कई बार इन ट्रकों को हटाने के लिए संबंधित विभाग को नोटिस भेजा गया लेकिन अभी तक यह ट्रक हटाए नहीं गए हैं जबकि थाने के सामने आने वाले वाहनों के खड़े होने की वजह से जाम की समस्या भी अब हो रही है