ऊंचाहार:पट्टी रहस कैथवल में निकली भव्य प्रभात फेरी, कोतवाल वा बीडीओ नें हरी झंडी दिखा किया कार्यक्रम का शुभारंभ,,,,

ऊंचाहार:पट्टी रहस कैथवल में निकली भव्य प्रभात फेरी, कोतवाल वा बीडीओ नें हरी झंडी दिखा किया कार्यक्रम का शुभारंभ,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी 



 ऊंचाहार/रायबरेली: में 77वां गणतंत्र दिवस ग्राम पंचायत पट्टी रहस कैथवल में मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार दोपहर 2 बजे गांव के प्राथमिक विद्यालय पट्टी रहस कैथवल से एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय परिसर में दोपहर 2 बजे शुरू हुआ। ऊंचाहार कोतवाल अजय कुमार राय और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों ने तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रगान के साथ प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह कार्यक्रम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय द्वारा आयोजित किया गया था। प्रभात फेरी के दौरान स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर कोतवाल अजय कुमार राय ने छात्राओं और महिलाओं को 'मिशन शक्ति' के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही बच्चों को अनुशासन और देश सेवा का महत्व समझाया।बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने गांव के विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से ही गांव को आदर्श बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना भी की। प्रभात फेरी से पूर्व एक सभा का भी आयोजन किया गया था।इस सभा में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने और बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। कोतवाल अजय कुमार राय ने अपने संबोधन में क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में ग्रामीणों के सहयोग की अपील की।कार्यक्रम के अंत में प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय ने सभी आगंतुकों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।