रायबरेली-बरसात के साथ फैल रहा संक्रमण , लगातार मर रहे मवेशी

रायबरेली-बरसात के साथ फैल रहा संक्रमण , लगातार मर रहे मवेशी

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बरसात के साथ मवेशियों में भी संक्रमण फैल रहा है । संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र में टीकाकरण भी नहीं हुआ है , जिसके कारण लगातार मवेशी मर रहे हैं।
      बरसात के कारण मनुष्यों में ही नहीं मवेशियों में भी संक्रामक बीमारी फैल रही है । इसके बचाव के  लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण हर साल किया जाता है । यह टीकाकरण केवल कागजों तक ही सीमित है । जिसके कारण लगातार मवेशी बीमार होकर असमय मौत के मुंह में समा रहे है। क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल गांव में दो दिन के अंदर छः बकरियां बीमारी से मर गई हैं । गांव के रामलाल की दो , मो हनीफ की दो और पप्पू की दो बकरियों की मौत हुई है । ग्रामीणों ने बताया कि लगातार मवेशी बीमार हो रहे है। पशु चिकित्सालय में मामले की सूचना दी गई , किंतु गांव मेवेशियों का टीकाकरण नहीं हुआ है ।