Raibareli-बीएसए कार्यालय की कनिष्ठ सहायक शाहजहां बेगम हुई सेवानिवृत्त

Raibareli-बीएसए कार्यालय की कनिष्ठ सहायक शाहजहां बेगम हुई सेवानिवृत्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

बीएसए कार्यालय में डिस्पैच देखने वाली शाहजहाँ बेगम सेवानिवृत्त

रायबरेली-बीएसए कार्यालय में लगभग तीस साल कार्य करने के बाद बुधवार को कनिष्ठ सहायक शाहजहाँ बेगम सेवानिवृत्त हो गई है। बुधवार को उनका सेवानिवृत्त सम्मान समारोह बीएसए कार्यालय में आयोजित किया गया। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आपने अपने पटल का बहुत ही बेहतर कार्य किया। आपको डिस्पैच की जिम्मेदारी दी गईं थी, उसका आपने पूरा निर्वाहन किया। वित्त एवं लेखाधिकारी मोहित कुमार ने कहा अपने दायित्व का निर्वाहन बिना किसी भेदभाव के किया गया। इस मौके पर नए खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी व शिव सिंह का सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीईओ रोहनिया डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर बीईओ अनिल मिश्रा, मुकेश कुमार, विजय प्रकाश, धर्मराज, बृजलाल वर्मा, वरिष्ठ लिपिक शिव चंद बाजपेई, नीलम, अंकुर आदि लोग मौजूद रहे।