रायबरेली-सड़क हादसे में एक की मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

रायबरेली-सड़क हादसे में एक की मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

-:विज्ञापन:-



बीते 10 दिनों के अंदर यह छठवीं मौत सड़क पर जानलेवा साबित हो रहे डंपर एवं ट्रक 

डलमऊ-रायबरेली -  दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद घायल को तेज रफ्तार गति से आ रहे डंपर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है 1 घंटे तक आवा गमन बाधित रहा बीते 10 दिनों के अंदर यह छठवीं घटना से लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
   डलमऊ क्षेत्र इस समय दुर्घटना का केंद्र बनता जा रहा है सड़कों पर फर्राटा भर रहे ट्रक व डंपर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहें है। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के राधा बालमपुर निवासी प्रेमलाल का 30 वर्षीय बेटा प्रदीप किसी कार्य से मुराई बाग जा रहा था तभी 14 मील से कुछ दूरी पर आगे सामने से आ रहे हैं मधुकरपुर नवीन निवासी राहुल पुत्र हरिश्चंद्र की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई जिससे प्रदीप घायल होकर सड़क पर जा गिरा तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने उसे  कुचल दिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दूसरे घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने डलमऊ अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां पर हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। 
  पिछले एक पखवाड़े से एक के बाद एक सड़क हादसों में हो रही मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने डलमऊ रायबरेली मार्ग को जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गई लोगों का आरोप था कि स्थानीय प्रशासन जानलेवा साबित हो रहे इन डंपरों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है जिससे आए दिन लोगों को जान गंवानी पड़ रही है सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार डलमऊ वीरेंद्र सिंह ने लोगों को समझा बूझकर जाम खुलवाया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पिता प्रेमलाल ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उसका बेटा पुणे से घर वापस आया था। कोतवाली प्रभारी डलमऊ राघवन कुमार सिंह ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर से प्रदीप घायल हुआ था जिसे अज्ञात डंपर या ट्रक ने टक्कर मारी है जिससे प्रदीप की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।