Raibareli-सिरफिरे पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला
![Raibareli-सिरफिरे पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_645a305e7912eScreenshot_20230509_170622~2.jpg.jpg)
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली - कोर्ट परिसर में महिला पर पति ने किया जानलेवा हमला। सिरफिरे पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला। कोर्ट परिसर के लॉकअप के पास हमले से सनसनी। शहर कोतवाली के सिविल कोर्ट का मामला मंगलवार की सुबह दीवानी कचहरी स्थित लॉकअप के पास पति ने पत्नी के पेट में ब्लेड से हमला कर दिया। इससे वह जख्मी हो गई। आनन फानन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया
पुलिसकर्मियों ने आरोपी पति को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे दयाराम गांव के रहने वाले दउफरआन का पत्नी उमा से विवाद चल रहा है । परिवार न्यायालय में आज दोनों को सुलह समझौते के लिए बुलाया गया। दीवानी कचहरी में चल रहे मुकदमे की तारीख को लेकर मंगलवार की सुबह दीवानी कचहरी पहुंची।
कचहरी परिसर मे लॉकअप के पास पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी। इसी बीच पति ने पत्नी के पेट में ब्लेड से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गई। महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)