रायबरेली-समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण

रायबरेली-समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

डलमऊ-रायबरेली-पंचामृत चेतना केंद्र समिति द्वारा समापन एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया तीन दिन चले कार्यक्रम का समापन हो गया डलमऊ के संतोषी माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष स्वास्थ्य सचिव अनिल सिंह जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, होमगार्ड कमांडेंट संजय शर्मा सहित अन्य लोगों ने प्रतिभा किया स्वर्गीय रमेश कुमार श्रीवास्तव की  पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वाद-विवाद एवं खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया दूरदराज से आए गरीब व असहाय लोगों को समिति की ओर से कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रमेश श्रीवास्तव के चित्र पर दीप प्रचलित कर की गई पंचामृत चेतना केंद्र के समिति प्रदीप श्रीवास्तव एवं चंद्र प्रकाश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया फूलों की होली एवं गंगा मैया के गीतों पर नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई इस मौके पर बड़ा मठ स्वामी दिव्यानंद गिरि कोतवाली प्रभारी डलमऊ राघवन कुमार सिंह, निलय श्रीवास्तव, संजय शुक्ला पुरुषोत्तम शुक्ला, आशीष सोनी, सोहराब अली बड़ी संख्या में डलमऊ कस्बे वासी उपस्थित रहे।