ऊंचाहार: बेखौफ चोरों ने रेडीमेड गारमेंट की दुकान को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार

ऊंचाहार: बेखौफ चोरों ने रेडीमेड गारमेंट की दुकान को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहाँ अज्ञात चोरों ने एक कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में असुरक्षा का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम निगोहा‌ की रहने वाली अनिता देवी की गाँव से करीब एक किलोमीटर दूर सरपतहा पुल के पास 'निर्मल रेडीमेड गारमेंट' नाम से कपड़ों की दुकान है। पीड़िता ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सुक्रवार को शाम को करीब 5:00 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चली गई थीं।
सुबह आइ तो देख की ताला खुला हुआ है देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अगले दिन 24 जनवरी की सुबह जब अनिता देवी अपने नियत समय पर दुकान पहुँचीं, तो शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने करीब 1.5 लाख रुपये के कीमती कपड़े और गल्ले में रखे 5,000 रुपये नकद चोरी कर लिए हैं।
पुलिस से कार्रवाई की मांग पीड़िता अनिता देवी ने शनिवार को कोतवाली प्रभारी  को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस से अज्ञात चोरों के विरुद्ध  तहरीर देकर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने और चोरी गया माल बरामद करने का अनुरोध किया है। स्थानीय पुलिस ने शिकायती पत्र पर जांच शुरू कर दी है।