Raibareli-मरीजों की सेवा मेरा मूल कर्तव्य-डॉ.विनीत सिंह

Raibareli-मरीजों की सेवा मेरा मूल कर्तव्य-डॉ.विनीत सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 रायबरेली-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में तैनात डॉक्टर विनीत सिंह मरीज के स्वास्थ्य एवं उनकी उचित इलाज के लिए जाने जाते हैं।अपनी मृदुल स्वभाव एवं मरीजों की निस्वार्थ सेवा के चलते जन-जन में लोकप्रिय हैं।डॉ विनीत सिंह स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में पिछले करीब 3 सालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं।शासन द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर लोगों को लाभान्वित करते हैं तथा सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सही खान-पान की सलाह देते हैं।ड्यूटी के दौरान आने वाले मरीज का सही से परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी करने के पश्चात उचित सलाह एवं दवाई देकर मरीज का सही ढंग से इलाज करना डॉ विनीत सिंह की फितरत है।डॉक्टर की लोकप्रियता का यह आलम है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सैकड़ो की संख्या में मरीज डॉक्टर विनीत सिंह का इंतजार करते हैं उनके आने के बाद ही मरीज अपने इलाज के लिए उनके पास जाते हैं।रात्रि कालीन सेवाओं के दौरान दुर्घटनाग्रस्त,गंभीर रोगों से ग्रसित एवं अन्य रोगों से परेशान मरीज को बेहतर सेवाएं देना उनकी पहचान है।डॉ विनीत सिंह बताते हैं कि मरीज के साथ उनका व्यवहार दोस्ताना है वह अभिवावक की तरह मरीज से उनकी तकलीफें एवं बीमारियों की जानकारी करते हैं और सही सलाह देते हैं। जिसके चलते मरीजों का स्वास्थ्य जल्दी अच्छा हो जाता है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एवं लोगों द्वारा दिए जा रहे प्यार एवं सम्मान के चलते वह क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे पा रहे हैं।स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों ने बताया है कि असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की आर्थिक सहयोग करते है तथा उनका उचित उपचार भी करते है।