Raibareli-नौनिहालों के हाथों में किताबों की जगह झाड़ू,जगतपुर खंड शिक्षा अधिकारी का बेतुका बयान

Raibareli-नौनिहालों के हाथों में किताबों की जगह झाड़ू,जगतपुर खंड शिक्षा अधिकारी का बेतुका बयान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-नौनिहालों के हाथों किताबों की जगह झाड़ू, विद्यालय में साफ सफाई करवाने का वीडियो हुआ वायरल,भविष्य से खिलवाड़ करने की तस्वीरें आयी सामने, वायरल वीडीओ से मचा हड़कंप,शिक्षा विभाग की कार्यशैली आयी सवालों घेरे में,जगतपुर विकासखण्ड के छीछे मऊ प्राथमिक विद्यालय का है पूरा मामला वही जब इस मामले को जगतपुर विकास खंड लेकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह से बात की गई तो उन्होंने बेतुका बयान दे दिया उन्होंने बता दिया कि बच्चे झाडू लगाते है तो इसमे बुरा क्या है