रायबरेली-प्रापर्टी डीलर ने बेंच दी सरकारी जमीन , निर्माण शुरू हुआ तो खुली पोल

रायबरेली-प्रापर्टी डीलर ने बेंच दी सरकारी जमीन , निर्माण शुरू हुआ तो खुली पोल

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - एक प्रापर्टी डीलर ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया और उसकी प्लाटिंग करके उसका विक्रय कर दिया । इस जमीन पर जब निर्माण शुरू हुआ तब मामले की पोल खुली । अब खरीदार ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है । 
        मामला ऊंचाहार देहात का  है । क्षेत्र के गांव जसौली की रहने वाली महिला मुन्नी बानो ने एक प्रापर्टी डीलर से ऊंचाहार देहात की गाटा संख्या 4129 में एक प्लाट दो साल पहले खरीदा था । जिसमें अब उसने अपने भवन का निर्माण करना शुरू किया तो अब मौके पर लेखपाल पहुंचा और उसने बताया कि यह जमीन सरकारी है और यहां पर नहर के निर्माण का प्रस्ताव है। उसके बाद भूमि क्रेता सन्न रह गई ।इस बारे में जब उसने पता किया तब ज्ञात हुआ कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके उसकी प्लाटिंग की गई है ।उसने प्रॉपर्टी डीलर से अपने पैसे मांगे तो उसने पैसा वापस करने से इनकार कर दिया। परेशान होकर महिला जिला अधिकारी के पास पहुंची और उसने मामले की लिखित शिकायत की है।