रायबरेली-चौकी इंचार्ज कमाई में मस्त, चोर चोरी में मस्त आखिर कब तक,,,

रायबरेली-चौकी इंचार्ज कमाई में मस्त, चोर चोरी में मस्त आखिर कब तक,,,
रायबरेली-चौकी इंचार्ज कमाई में मस्त, चोर चोरी में मस्त आखिर कब तक,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबराली-रोहनिया ब्लाक के ग्राम सभा मवई व गौरा गांव के एक ही रात पांच किसानो के ट्यूबेल इंजन चोर उठा ले गए ।
शुक्रवार की सुबह गौरा गांव के बुधराम अपने खेत घूमने गए तो   खेत में ट्यूबवेल के कमरे का ताला टूटा मिला शंका होने पर भीतर गए तो देखा इंजन गायब था । इंजन चोरी की सूचना मिलने पर पड़ोसी किसान बालकिशन रामकृपाल ने  जब अपने खेत गए तो उनके भी इंजन चोर उठा ले गए थे । बगल गांव मवई में भी किसान रामप्रताप , जागेश्वर के  के इंजन भी चोरों ने पार कर दिया  । जिसकी सूचना बुधराम ने पीआरबी 112 को दी ।
ऊंचाहार कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है ।
इसके पहले 27अक्टूबर को सरकपुर गांव के हरकेश सिंह व उनके चचेरे भाई धर्मराज सिंह का भी इंजन चोर उठा ले गए थे।
वही ग्रामीणों ने बताया की बीते 19 जनवरी की शाम  गौरा गांव के लोगो ने गांव में सामुदायिक शौचालय की टंकी खोलते हुए एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था परंतु ऊंचाहार पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । उसके बाद 5 किसानों के इंजन चोरी हो गए । वही दुसरी घटना रोड पर खडे ट्रक की डीजल चोरी का मामला भी प्रकाश मे आया किन्तु कार्रवाई नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती ही की गई  आखिर करे भी तो क्या आखिर चौकी इंचार्ज को अपने कमाई से मतलब है क्षेत्र में क्या हो रहा है उनसे कोई मतलब नही उन्हे तो ढेकेदारो से सिर्फ माल से मतलब है आज कल अपने इस रोल से कभी चर्चा मे है हमारे चौकी इंचार्ज साहब, और कहते है कप्तान साहब की खास बेहरबानी भी है इनपर चलो दखते है आखिर क्या कार्रवाई होती है इस मामले में यह अभी गर्भ में है,,,,?