उत्तर प्रदेश दिवस पर कंपोजिट विद्यालय में "शिक्षा चौपाल" का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश दिवस पर कंपोजिट विद्यालय में "शिक्षा चौपाल" का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावा-रायबरेली-उत्तर प्रदेश दिवस के क्रम में शनिवार को कंपोजिट विद्यालय मैनाहार कटरा में "शिक्षा चौपाल" का शुभारंभ धनीराम (अध्यक्ष एसएमसी) के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पूजन अर्चन कर किया गया। ज्ञातव्य है कि महानिदेशक स्कूल बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश पत्रांक 8120/2025-26 दिनांक 20/01/2025 के द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के क्रम में  दिनांक 24/01/2025 को प्रत्येक न्यायपंचायत में शिक्षा चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिये थे। विद्यालय की छात्रा वैष्णवी, स्वाती ने आये हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मन्तसा, पूजा व अनुराग ने बालिका शिक्षा पर गीत सुनाये। शिक्षा चौपाल में शिक्षक संकुल वेद प्रकाश शुक्ल ने आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सरकार द्वारा 2017 के बाद विद्यालय के भौतिक अवस्थापना सुविधाआओं में आये परिवर्तन की तस्वीर प्रस्तुत किया। शनिवार को सभी विद्यालयों में 19 पैरामीटर के माध्यम से चहारदीवारी, टायलयुक्त कक्षा कक्ष, स्वच्छ पेयजल, बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, विद्युतीकरण, स्मार्ट क्लास, आई सी टी लैब आदि स्थापित हो चुकी है  शिक्षक संकुल ज़ीनत मोहसिन ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य 2026 में प्राप्त करने की संकल्पना प्रस्तुत की। आगामी 27 जनवरी से 6 फरवरी के मध्य विद्यालय के कक्षा एक व दो के बच्चों का डायट के प्रशिक्षुओं आकलन  द्वारा किया जायेगा। सभी विद्यालयों को निपुण करने में अभिभावकों को सहयोग अपेक्षित है । चौपाल में शिक्षक संकुल ज्योति वर्मा ने अपने विचार रखते हुए डिजिटल कक्षा में टैबलेट का प्रयोग मोबाइल से रीड एलांग, निपुण लक्ष्य ऐप, दीक्षा एप को अभिभावकों को प्रयोग कर हम अपने बच्चों को दक्ष बना सकते हैं । डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बच्चे अधिक सीखते हैं। तनुजा नागरकोटि ने डी बी टी से प्राप्त धनराशि को बच्चों पर ही उपयोग करने की अपील किया। पूर्व ए आर पी आशीष गौतम ने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय में उपस्थित कराने में सहयोग करें। शिक्षा से ही देश व समाज की उन्नति होगी। शिक्षा चौपाल में विद्यालय को निपुण बनाने की शपथ ली गई। बच्चों का पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजाराम, बी डी सी सदस्य नन्हे ,  पूर्व प्रधान अर्जुन लाल, सदस्य ग्राम पंचायत मिश्रीलाल, राहुल निर्मल, राकेश पाठक, अजयपाल, वन्दना, ममता पाल , अमृता, कल्पना, अमित कुमार , ज्योति सिंह, शांभवी तिवारी, बृजेश, प्रेमा, प्रिया शर्मा, मो0 इसरार, हसीना बेगम आदि अभिभावक व सदस्य उपस्थित रहे। वहीं उक्त कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रा वर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र की न्याय पंचायत सेहगो, नीमटीकर खैरहनी, तिलेडा, भैरमपुर, थुलेडी, राजामऊ सुदौली में भी आयोजित किया गया।