डिजिटल उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संकुलों ने सौंपा इस्तीफ़ा

डिजिटल उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संकुलों ने सौंपा इस्तीफ़ा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिले के परिषदीय विद्यालयों में सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए सभी विकास खंडों में शिक्षक संकुल पद पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । यह संकुल शिक्षक भी स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश का विरोध कर रहे हैं । संकुलों की मांग है कि पहले व्यावहारिक समस्याओं को दूर किया जाए व हमारी मांगों को पूरा किया जाए, उसके बाद ऑनलाइन उपस्थिति लागू हो।

 इसको लेकर बीते दिन विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल के रूप में नियुक्त शिक्षकों ने असहयोग आंदोलन के तहत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होकर सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपा । इस मौके पर दिनेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, हरिकेश बहादुर जूनियर शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष, जंगबहादुर, धर्मेंद्र सिंह, संजीव सोनी, डॉ राम कृपाल,सौरभ सिंह, उमेश कुमार वर्मा, उदय राज, राकेश मिश्रा, नरेश सिंह,सर्वेश कुमार, जंगबहादुर, अरविंद, हेमंत, मनीष, अखिलेश बाजपेयी, कुँवर जी यादव,हेमन्त सिंह, अरबाब हैदर, नितेश, शैलजा यादव, चन्द्रशेखर, सन्तोष राजभर, रमन सिंह, मनीष दीक्षित, अर्पित यादव , बृजेन्द्र सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, मोहित यादव, आशुतोष पटेल, पंकज कुमार, प्रिया यादव, नरेश सिंह, अभिषेक शुक्ला, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, राकेश मिश्रा, रवींद्र कुमार, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे ।