रायबरेली-पति लेकर भाग गया बड़े भाई की साली, इंसाफ के लिए भटक रही पत्नी

रायबरेली-पति लेकर भाग गया बड़े भाई की साली, इंसाफ के लिए भटक रही पत्नी

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-एक युवक अपने बड़े भाई की साली को लेकर अज्ञात स्थान पर भाग गया । जिसकी तलाश उसकी पत्नी कर रही है । परेशान होकर उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है ।
       क्षेत्र के गांव जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासिनी पुष्पा देवी का कहना है कि गांव के मोनू कुमार से उसकी शादी एक साल पहले हुई थी । शादी के बाद से उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी करने की बात कर रहा था । महिला का कहना है कि उसका पति बीती 26 जुलाई को पंजाब प्रांत में नौकरी करने के लिए घर से निकला था , किंतु वह वहां नहीं गया । वह अपने बड़े भाई की ससुराल जनपद प्रतापगढ़ गया और बड़े भाई की साली को लेकर कहीं भाग गया । इसकी जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी ने उसकी काफी खोजबीन की , किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है । परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति को तलाशने की गुहार लगाई है । महिला ने आशंका जाहिर की है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है ।