रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में छात्रों का भविष्य संवारने को लेकर हुआ करियर काउंसिलिंग का आयोजन

रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में छात्रों का भविष्य संवारने को लेकर हुआ करियर काउंसिलिंग का आयोजन

-:विज्ञापन:-


      
                 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार,रायबरेली- चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण करियर काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र छात्रों को उनके रुझान, क्षमताओं और भविष्य की संभावनाओं को समझने में मदद करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सत्र में कैरियर पिनैकल की विशेषज्ञ करियर काउंसलर श्रीमती प्रियंका जायसवाल ने ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। श्रीमती जायसवाल ने अपने व्यापक अनुभव और ज्ञान के आधार पर छात्रों को विभिन्न विषयों, कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सत्र के दौरान छात्रों को एक प्रश्नावली भी दी गई, जिसके माध्यम से उनकी रुचियों और क्षमताओं का आकलन किया गया। इसके अलावा, छात्रों के साथ संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उनके सवालों के जवाब दिए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, "छात्रों के लिए सही मार्गदर्शन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस तरह के सत्र उनके भविष्य को आकार देने में मददगार साबित होंगे।" उप प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह ने भी इस प्रयास की सराहना की और कहा कि विद्यालय छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार का पूरा परिवार छात्रों को उनके आगामी बोर्ड परीक्षाओं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।