रायबरेली तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर

रायबरेली तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर

-:विज्ञापन:-



साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावा रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते गुरुवार की देर रात कस्बे के मुख्य चौराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही उक्त घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना बीते गुरुवार रात 9:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जब कस्बे के मुख्य चौराहे पर घायल साइकिल सवार शोभित पुत्र तीरथलाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बन्नावा, हाईवे मार्ग पार कर रहा था। तभी लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही रायबरेली डिपो की एक बस ने उक्त साइकिल सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह युवक साइकिल समेत उछलकर हाईवे मार्ग के किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आसपास मौजूद लोगों के द्वारा घायल अवस्था में उक्त युवक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही उक्त घटना का सीसीटीवी वीडियो कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित सागर इंटरप्राइजेज के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा बस एवं बस चालक को अपने कब्जे में ले लिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, बस एवं बस चालक को कब्जे में ले लिया गया है, आगे के विधिक कार्यवाही की जा रही है।