रायबरेली-33 केवीए लाइन में आई खराबी , दस घंटे अंधेरे में डूबी रही पांच लाख की आबादी

रायबरेली-33 केवीए लाइन में आई खराबी , दस घंटे अंधेरे में डूबी रही  पांच लाख की आबादी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - विद्युत वितरण व्यवस्था इस समय पूरी तरह से बेपटरी है । अघोषित कटौती और लो वोल्टेज ने जनता को बेहाल कर रखा है , ऐसे में लाइनें भी धोखा दे रही हैं । डलमऊ से गौरा ब्लाक और ऊंचाहार के जमुनापुर उपकेंद्र को  आने वाली 33 केवीए विद्युत लाइन दस घंटे बाधित थी । जिससे दोनो ब्लाक की करीब पांच लाख की आबादी अंधेरे में डूबी रही ।
      ज्ञात हो कि ऊंचाहार के पश्चिमी भाग को जमुनापुर उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जाती है । इस उपकेंद्र को डलमऊ से जोड़ा गया है । डलमऊ से आने वाली 33 केवीए विद्युत लाइन गदागंज , दीन शाह गौरा ब्लाक होते हुए जमुनापुर उपकेंद्र पहुंचती है। इस विद्युत लाइन में मंगलवार की रात 12 बजे खराबी आ गई । बताया जाता है कि रास्ते में बरारा बुजुर्ग के पास मेन लाइन में जम्फर कट गया था । जिसके कारण दीन शाह गौरा का पूरा ब्लाक , ऊंचाहार ब्लाक का पश्चिमी भाग अंधेरे में डूब गया । दोनो ब्लाक की करीब पांच लाख की आबादी भीषण उमस भरी गर्मी के कारण बिलबिला उठी । रात भर पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा । बुधवार की सुबह करीब दस बजे तकनीकी खराबी ठीक हुई । उसके बाद आपूर्ति चालू हुई , किंतु लो वोल्टेज के कारण यह आपूर्ति अनुपयुक्त थी । किसान न तो ट्यूबवेल चला पा रहे थी, न ही घरेलू पंखे आदि उपकरण चल पा रहे थे । अधिशाषी अभियंता धीरेंद्र सिंह के अनुसार विद्युत लाइन में गड़बड़ी के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी । बिजली की मांग बढ़ी होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या आ रही है ।