रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे से उठा ले गए सटरिंग की 16 प्लेट

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे से उठा ले गए सटरिंग की 16 प्लेट

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में सटरिंग के लिए लाई गई लोहे की 16 प्लेट कुछ लोग उठा ले गए है । सटरिंग का काम करने वाले व्यक्ति ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है । जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है ।
        बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ निवासी पुष्पराज सिंह गंगा एक्सप्रेस वे में सटरिंग का काम करते हैं । उनका कहना है कि क्षेत्र के बूढ़े बाबा मंदिर के पास एक्सप्रेस वे का पुल बन रहा है । जिसमें उन्होंने सटरिंग की लोहे की प्लेट लगा रखी थी । इस बीच पास के गांव जगदीशपुर निवासी दो लोग पांच अन्य लोगों के साथ आए और सटरिंग की 16 प्लेट जबरन उठा ले गए । यहीं नहीं उन लोगों ने धमकी दी है कि यदि कहीं भी इसकी शिकायत की तो तुम्हे यहां काम नहीं करने देंगे । पीड़ित का कहना है कि वो लोग  लगातार धमकी दे रहे है , जिससे वह भयभीत है । शनिवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि  मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।