रायबरेली—प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में हुआ भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

रायबरेली—प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में हुआ भव्य आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-डलमऊ तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गहेरवारी गांव में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु चंद्रनाथ त्रिपाठी ने की। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर गांव व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। पूजा-अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, वहीं जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की।
कार्यक्रम में धीरज त्रिपाठी, संगम, राम, करुणा शंकर त्रिवेदी, राम देव त्रिवेदी, शिवांशु, माही, वेद त्रिपाठी, रागनी, राधा, मीनू, संजय, प्रियंका त्रिपाठी सहित भारी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन पर आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज में धार्मिक और सामाजिक एकता बनाए रखने का संदेश दिया।