रायबरेली-रेंजर के संरक्षण में चल रही है कोयले की अवैध भट्ठियां

रायबरेली-रेंजर के संरक्षण में चल रही है कोयले की अवैध भट्ठियां

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-आखिर क्यों भठ्ठी संचालको पर अपनी मेहरबानी दिखा रहे है रेंजर साहब भठ्ठी  संचालक अवैध तरीके से  भठ्ठी की जा रही है संचालित आखिर क्यों वन विभाग के अधिकारी इन  भठ्ठी संचालकों पर नहीं कर रहे हैं कोई कार्यवाही आपको बता दे की डलमऊ तहसील क्षेत्र में मनबढ़  भठ्ठी संचालक कोयले का कर रहे है काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है जिसमें कोयल का काला कारोबार किया जा रहा है वही अवैध पेड़ों की कटान भी जमकर की जा रही है लेकिन विभाग के आला अधिकारी इनको  संरक्षण देने से कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं आपको बता दे कि आखिर क्या रेंजर साहब के संरक्षण में चल रहा है कोयले का काला कारोबार आखिर क्यों इन भठ्ठी संचालकों पर नहीं करते हैं रेंजर साहब कोई कार्यवाही आपको बता दे की डलमऊ तहसील क्षेत्र में  दर्जनो की संख्या में भट्ठी संचालित की जा रही हैं जिसमें विभाग यह भी जानता है कि भट्ठियां वैध है या अवैध हैं उसके बावजूद भी इन भट्टी संचालकों पर रेंजर साहब अपनी मेहरबानी दिखा रहे हैं और भठ्ठी संचालकों पर कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं हालांकि अब देखना या होगा क्या खबर दिखाए जाने के बाद रेंजर साहब इन भठ्ठी संचालकों पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं करते हैं यह तो आने वाला समय जरूर बताएगा आपको बता दे कि आसपास के इलाकों की फसलों में होती है बर्बादी और ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का करना पड़ता है सामना उसके बावजूद भी वन विभाग के आला अधिकारी इन पर कार्यवाही नहीं करते हैं अब देखना यह होगा आखिर रेंजर साहब कब इन भठ्ठी संचालकों पर कार्यवाही करते हैं।।