Raibareli-पीड़ित राजेश्वर तिवारी के द्वारा जेई चंद्रकेश पटेल के ऊपर आरोप लगाया गया कि बिना सर्वे के जमीन पर जबरन पोल गाड़ कर दिए जा रहे कनेक्शन

Raibareli-पीड़ित राजेश्वर तिवारी के द्वारा जेई चंद्रकेश पटेल के ऊपर आरोप लगाया गया कि बिना सर्वे के जमीन पर जबरन पोल गाड़ कर दिए जा रहे कनेक्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली 

जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे पूरे बल्लू गांव निवासी राजेश्वर तिवारी पुत्र रमाकांत तिवारी के द्वारा अवर अभियंता जगतपुर के ऊपर गलत तरीके से भूमिधरी जमीन पर बिना सर्वे कराए एलटीलाइन का ट्यूबवेल कनेक्शन लाइन बिछा के खंभा जबरदस्ती गडवाने का आरोप लगाते हुए राजेश तिवारी के द्वारा बताया गया कि मेरी भूमि धरी जमीन पर मेरा समरसेबल टयूबल है जिसका मेरा कनेक्शन है जिसमें ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जेई चंद्रकेश पटेल के द्वारा जबरदस्ती मेरी मूंधरी जमीन से एलटी लाइन बनवाकर मेरे खेत में खंभा गढ़वा कर विपक्षी राघवेंद्र द्विवेदी से मोटी रकम लेकर जबरन मेरी जमीन पर खंभा वा लाइन बिछाई जा रही है जिसके लिए प्रार्थी राजेश्वर तिवारी के द्वारा एसडीओ जगतपुर को लिखित शिकायत पत्र दिया गया है और न्याय की गुहार लगाई गई है पीड़ित किसान ने बताया कि न्याय ना मिलने पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से मुलाकात की जाएगी किसान राजेश्वर तिवारी के द्वारा बताया गया कि जेई के द्वारा जब भी सर्वे कराया गया तो मुझे ना बताया गया ना बुलाया गया जबरदस्ती ही अपने मनमाने तरीके से पोल गडवा कर लाइन बिछुआ रहे हैं जबकि लाइन के नीचे मेरा भवन निर्माण भी होना है जिस के गड्ढे खुदे पड़े हुए हैं लेकिन जबरन जेई के द्वारा किसान को परेशान किया जा रहा है वहीं एसडीओ जगतपुर से पूछे जाने पर बताया गया कि पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत मिली है दोनों पक्षों को बुलाकर व जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी