रायबरेली-श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस,,,

रायबरेली-श्याम सुंदर इंटर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार,-रायबरेली-ब्लाक रोंहनिया के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित श्याम सुंदर इंटर कॉलेज छतौना मरियानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संयोजक शिवम मिश्र और विशिष्ट अतिथि अभय सिंह की गरिमामई उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य भार्गव ने किया। वैश्विक पटल पर भारतीय संस्कृति की सर्वोच्चता स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय के उपप्रबंधक धनंजय चौहान ने मुख्य अतिथि को गीता की पुस्तक और शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प चढ़ाकर कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
 इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य, दिनेश प्रताप मिश्रा, सुशील कुमार, रमेश शुक्ला, मुकेश कुमार, विद्यासागर शुक्ला, विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।