बहन की दोस्त से इश्क, 7 साल डेट के बाद शादी, भारतीय क्रिकेटर की अनोखी लव स्टोरी, टी शर्ट-जींस पहन लेने पहुंचा था सात फेरे

बहन की दोस्त से इश्क, 7 साल डेट के बाद शादी, भारतीय क्रिकेटर की अनोखी लव स्टोरी, टी शर्ट-जींस पहन लेने पहुंचा था सात फेरे

-:विज्ञापन:-

अजिंक्य रहाणे को भारत के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटरों में गिना जाता है. उन्होंने क्रिकेट के लगभग हर फॉर्मेट में खेला है, लेकिन असली पहचान उन्हें टेस्ट क्रिकेट से ही मिली. टेस्ट मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.

इसी बेहतरीन फॉर्म के चलते नवंबर 2021 में उन्हें छह टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया था. बहुत कम भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने विदेशों में 3000 से ज्यादा रन बनाए हों और वह भी 40 से अधिक की औसत से, अजिंक्य रहाणे उनमें शामिल हैं. अपने क्रिकेट करियर में रहाणे ने टीम इंडिया के साथ कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. इसके अलावा वह 2016 का एसीसी एशिया कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे. आईपीएल की बात करें तो रहाणे ने 2023-24 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना पहला आईपीएल खिताब जीता.

अजिंक्य रहाणे ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में कई मौकों पर टीम के लिए अहम पारियां खेली हैं. मैदान पर बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद वह निजी जिंदगी में काफी सादगी पसंद हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी जिंदगी की झलक दिखाते रहते हैं. रहाणे की शादी राधिका धोपावकर से हुई है और यह कपल दो बच्चों (बेटी आर्या और बेटे राघव) के माता-पिता हैं. अजिंक्य रहाणे के इंस्टाग्राम पर करीब 52 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर बचपन के दोस्त थे.

भारतीय क्रिकेट के सबसे प्यारे और स्टाइलिश कपल्स की बात हो, तो अजिंक्य और राधिका का नाम जरूर लिया जाता है. लोग उनकी बॉन्डिंग को खूब पसंद करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. चलिए हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं और एक इंटरेस्टिंग किस्सा भी, जिसमें रहाणे अपनी शादी के लिए टी शर्ट और जींस में ही पहुंच गए थे. आगे क्या हुआ? आइए जानते हैं…

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
दरअसल, अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर मुंबई के मुलुंड इलाके में एक ही मोहल्ले में रहते थे. दोनों को बॉलीवुड फिल्मों और क्रिकेट का शौक था, जिससे उनकी दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया और उन्होंने परिवार वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया. दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश थे और शादी के लिए राजी हो गए, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे और राधिका धोपावकर ने 26 नवंबर 2014 को मुंबई में महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की. शादी के दिन दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. राधिका ने सुंदर साड़ी पहनी थी, जबकि रहाणे ने क्रीम और सुनहरे रंग की शेरवानी के साथ हरे रंग की पायजामा पहनी थी. इसके बाद एक रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

रहाणे और राधिका ने 2014 में शादी की.

इस कपल ने 4 अक्टूबर 2019 को अपनी पहले बच्चे, बेटी आर्या का स्वागत किया. 5 अक्टूबर 2022 को उनके घर बेटे राघव का जन्म हुआ. चार लोगों का यह परिवार अक्सर अपनी खूबसूरत फैमिली तस्वीरों से फैंस को 'फैमिली गोल्स' देता रहता है. राधिका अपने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ बिताए पलों की झलकियां शेयर करती रहती हैं.

शादी में टी-शर्ट जींस पहन पहुंच गए थे रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी बताया था. उन्होंने कहा था कि शादी के लिए वह टी-शर्ट और जींस पहनकर पहुंच गए थे, क्योंकि उनके पास कपड़े खरीदने का समय नहीं था. यह देखकर उनकी होने वाली पत्नी राधिका काफी नाराज हो गई थीं. हालांकि, बाद में रहाणे ने शादी के कपड़े खरीदे और फिर सारी रस्में हुईं.